अनलॉक 2.0 : कन्टेनमेंट जोन में 31 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा जारी ?? - NEWS DHAMAKA

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

demo-image

अनलॉक 2.0 : कन्टेनमेंट जोन में 31 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा जारी ??


corona-5340991_1920

अनलॉक 2.0 : कन्टेनमेंट जोन में 31 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा जारी ??
केन्द्र सरकार के गाइडलाइन्स के आधार पर यूपी (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) ने भी मंगलवार शाम को अनलॉक 2.0 (Unlock-2.0) के लिए गाइडलाइन जरी कर दी। News dhamaka 2020
मुख्य सचिव आरके तिवारी की ओर जारी गाइडलाइन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कन्टेनमेंट जोन में 31 जुलाई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी सभी स्थान अनलॉक भाग टू की व्यवस्था लागू होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी केन्द्र की गुइडलाइन को ही लागू करते हुए सूबे में स्कूल व कॉलेज को 31 जुलाई तक बंद रखा है | News dhamaka 2020
ये सब रहेंगे बंद
स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, ट्रेनिंग सेंटर, अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा, मेट्रो सेवा, सिनेमाहाल एंड मल्टीप्लेक्सेज, जिम, स्विमिंग पुल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, सभागार, असेंबली हॉल। इसके अतिरिक्त सभी प्रकार की सामाजिक, सियासी , खेल, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक और धार्मिक प्रोग्राम और अन्य सामूहिक गतिविधियों पर भी रोक रहेगी। News dhamaka 2020
रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान बस इन्हें रहेगी छूट
रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान किसी भी तरह के वाहनों को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। केवल महत्वपूर्ण गतिविधियों को छोड़कर, जिनमें औद्योगिक इकाइयों की मल्टीपल शिफ्ट, प्रदेश एवं राज्यकीय राजमार्गों पर व्यक्तियों व माल आदि का परिवहन, माल की लोडिंग, अनलोडिंग व बसों, ट्रेनों और हवाई जहाजों से जाने वाले भी शामिल होंगे। इस विषय में लोकल प्राधिकारी अपने सारे क्षेत्राधिकार में धारा 144 के भीतर निषेधाज्ञा जारी करेगा व इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा। कोविड-19 के प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय नीति निर्देशकों का पालन किया जाएगा। News dhamaka 2020
सीएम योगी की अपील- पूरी सतर्कता बरतें
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से अपील की है कि अनलॉक टू में भी लोग पूरी तरह से सतर्कता बरतें। उन्होंने बोला कि केन्द्र की गाइडलाइन के मुताबिक ही अनलॉक टू की आरंभ प्रदेश में हो रही है। उन्होंने अधिकारियों से भी नियमों का अनुपालन सख्ती से करवाने का आदेश दिया। News dhamaka 2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुजरात : कोरोना से तबियत बिगड़ने पर सांसद अभय भारद्वाज को एयर एबुंलेंस से चेन्नई स्थानांतरित किया - News Dhamaka 2020

 गुजरात : कोरोना से तबियत बिगड़ने पर सांसद अभय भारद्वाज को एयर एबुंलेंस से चेन्नई स्थानांतरित किया - News Dhamaka 2020 ज्यादा माहिती के लिए ...

20210511_203836

Post Bottom Ad

Pages