जनकपुरी से सामने आया 52 वर्षीय महिला की हत्या का मुद्दा, हत्या के कारणों का नहीं लगा है पता - News Dhamaka 2020 - NEWS DHAMAKA

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 10 अगस्त 2020

demo-image

जनकपुरी से सामने आया 52 वर्षीय महिला की हत्या का मुद्दा, हत्या के कारणों का नहीं लगा है पता - News Dhamaka 2020

जनकपुरी से सामने आया 52 वर्षीय महिला की हत्या का मुद्दा, हत्या के कारणों का नहीं लगा है पता - News Dhamaka 2020

phone-5305890

जनकपुरी (Janakpuru) कॉलोनी में 52 वर्षीय महिला की हत्या का मामला सामने आया है।
 - News Dhamaka 2020

हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है लेकिन मृतका की बेटी ने आरोपलगाया कि एक दिन पहले ही उनकी घर के सामने गाड़ी रिपेयर का काम करने वाले एक व्यक्ति से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस समय तो युवक माफी मांग कर चला गया लेकिन रात को फिर कुछ लोगों को साथ लेकर वह उनके घर पर आया और मृतका के बेटे को बाहर बुलाने की बात कही। इस पर महिला ने उसके बेटे को बाहर नहीं बुलाया और वे युवक वापस चले गए। - News Dhamaka 2020

परिजनों ने यह भी बताया कि सुबह 52 वर्षीय तरणजीत चारपाई पर मृत अवस्था में मिली, जिसके आसपास खून पड़ा था। उन्होंने महिला की हत्या की आशंका जताई है।  - News Dhamaka 2020

दूसरी ओर घटना को चोरी की अन्य घटना से भी जोड़कर देखा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला की हत्या के साथ-साथ घर में चोरी की घटना हुई भी बताई जा रही है। वही हत्या से पहले घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार भी काटे गए हैं। जिसकी जांच में सीन ऑफ क्राइम की टीम लगी है। - News Dhamaka 2020

सिविल लाइन एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस दोनों घटनाओं से जोड़कर मामले की जांच कर रही है। परिजनों की शिकायत पर फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। आगामी कार्रवाई नियम अनुसार की जाएगी। शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। - News Dhamaka 2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुजरात : कोरोना से तबियत बिगड़ने पर सांसद अभय भारद्वाज को एयर एबुंलेंस से चेन्नई स्थानांतरित किया - News Dhamaka 2020

 गुजरात : कोरोना से तबियत बिगड़ने पर सांसद अभय भारद्वाज को एयर एबुंलेंस से चेन्नई स्थानांतरित किया - News Dhamaka 2020 ज्यादा माहिती के लिए ...

20210511_203836

Post Bottom Ad

Pages