बीजेपी नेता की मर्डर पर पीएम नरेंद्र मोदी के इस रिएक्शन को लेकर अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बोली यह बड़ी बात - NEWS DHAMAKA 2020 - NEWS DHAMAKA

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

demo-image

बीजेपी नेता की मर्डर पर पीएम नरेंद्र मोदी के इस रिएक्शन को लेकर अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बोली यह बड़ी बात - NEWS DHAMAKA 2020

बीजेपी नेता की मर्डर पर पीएम नरेंद्र मोदी के इस रिएक्शन को लेकर अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बोली यह बड़ी बात - NEWS DHAMAKA 2020

1594295112



जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों ने बुधवार देर शाम एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. आतंकवादियों ने बीजेपी के जिलाध्यक्ष वसीम बारी की मर्डर कर दी. बारी के अतिरिक्त उनके पिता व भाई की भी गोली मारकर मर्डर कर दी गई | - NEWS DHAMAKA 2020


modi-4362086_1920



बीजेपी नेता की मर्डर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने फोन कर बारी की मर्डर के बारे में जानकारी ली. साथ ही परिवार के प्रति सांत्वना भी जाहीर की. केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी है | - NEWS DHAMAKA 2020



modi-4456532_1920



केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर वसीम बारी की मर्डर के बारे में जानकारी ली है. उन्होंने वसीम के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं भी जाहीर कीं |  - NEWS DHAMAKA 2020


narendra-modi-2112081_1920


इससे पहले, जितेंद्र सिंह ने खुद भी ट्वीट कर बीजेपी नेता की मर्डर पर दुख जताया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आसानी से निशाना बनाए जाने वाले लोगों की तलाश कर रहे असंतुष्ट आतंकियों द्वारा इस क्रूर हमले से बुरी तरह हिल गया हूं. बांदीपोरा जिले के बीजेपी अध्यक्ष वसीम बारी, उनके पिता व भाई अब जिंदा नहीं है.|  - NEWS DHAMAKA 2020

modi-4362086_1920


वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी वसीम की मृत्यु पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में हुए कायरतापूर्ण हमले में शेख वसीम बारी, उनके पिता व भाई को खो दिया | - NEWS DHAMAKA 2020

modi-4456532_1920



 ये पार्टी के लिए बड़ी क्षति है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. पूरी पार्टी उनके परिवार के साथ खड़ी है. मैं सुनिश्चित करता हूं कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा | - NEWS DHAMAKA 2020


narendra-modi-2112081_1920


नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी इस आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए वसीम बारी की मृत्यु पर दुख जताया. अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा, 'बांदीपोरा में बीजेपी के पदाधिकारियों व उनके पिता पर जानलेवा आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ हैं. |  - NEWS DHAMAKA 2020

narendra-modi-2112081_1920


वहीं, जम्मू और कश्मीर प्राधिकारियों ने बीजेपी नेता की सुरक्षा में कथित लापरवाही बरतने के लिए सात पुलिसवालों को हिरासत में लिया है. जम्मू और कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने घटना को लेकर बताया कि आतंकियों ने वसीम बारी को उनकी दुकान के बाहर गोली मार दी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई | - NEWS DHAMAKA 2020


1594295112


पुलिस ने बताया कि इस घटना में उनके पिता व भाई की भी मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि हमला करने के बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गए. पुलिस व सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर सारे इलाके को घेर लिया. बड़े पैमाने पर खोज अभियान जारी है | - NEWS DHAMAKA 2020

narendra-modi-2112081_1920

गुजरात : कोरोना से तबियत बिगड़ने पर सांसद अभय भारद्वाज को एयर एबुंलेंस से चेन्नई स्थानांतरित किया - News Dhamaka 2020

 गुजरात : कोरोना से तबियत बिगड़ने पर सांसद अभय भारद्वाज को एयर एबुंलेंस से चेन्नई स्थानांतरित किया - News Dhamaka 2020 ज्यादा माहिती के लिए ...

20210511_203836

Post Bottom Ad

Pages