केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कसा तंज, कहा- अपने ही राज्य में असुरक्षित होकर दर-दर भटक रही है राजस्थान सरकार - NEWS DHAMAKA 2020 - NEWS DHAMAKA

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

demo-image

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कसा तंज, कहा- अपने ही राज्य में असुरक्षित होकर दर-दर भटक रही है राजस्थान सरकार - NEWS DHAMAKA 2020

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कसा तंज, कहा- अपने ही राज्य में असुरक्षित होकर दर-दर भटक रही है राजस्थान सरकार - NEWS DHAMAKA 2020

1596252208



नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) में जारी राजनीतिक संकट के बीच पक्ष और विपक्ष में जमकर बयानबाजी हो रही है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की अगुवाई वाली सरकार पर तंज कसा है. शेखावत ने कहा कि सत्ताधारी कांग्रेस अपने ही राज्य में असुरक्षित महसूस कर रही है और भटक रही है. इससे आम जाता में मौजूदा सरकार को लेकर विपरीत संदेश जा रहा है. दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन करने वाले कांग्रेस​ विधायक जैसलमेर पहुंच गए है. इन विधायकों को पहले राजधानी जयपुर के होटल फेयरमाउंट में रखा गया था. - NEWS DHAMAKA 2020

war-1447021_1920


राजस्थान के वर्तमान हालत पर चुटकी लेते हुए जोधपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अपने ही राज्य में राजस्थान सरकार असुरक्षित होकर दर-दर भटक रही है! यह गहलोत जी का प्रदेशवासियों को स्पष्ट संदेश है- अपनी रक्षा स्वयं करें.” ज्ञात हो कि कथित ऑडियो क्लिप में नाम आने के आरोप के बाद मोदी सरकार के मंत्री शेखावत पर कांग्रेस लगातार हमलावर हो रही है और जांच की मांग कर रही है.  - NEWS DHAMAKA 2020

camera-1124585_1920


कुछ समय पहले एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसको सबूत बताकर कांग्रेस के तमाम नेता बीजेपी पर राजस्थान की कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार को गिराने का षडयंत्र रचने का आरोप लगा रहे है. साथ ही कांग्रेस का आरोप है कि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे है और विधानसभा सत्र बुलाने में जानबूझकर कर देरी की है.  - NEWS DHAMAKA 2020

monitoring-1305045_1920


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया कि विधानसभा सत्र बुलाने की तारीख तय होने के बाद राज्य में विधायकों की खरीद-फरोख्त का दाम बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी और सरकार गिराने का षड्यंत्र करने वाली बीजेपी को जनता माफ नहीं करेगी. 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में सत्ताधारी कांग्रेस का शक्ति परीक्षण होना तय है. - NEWS DHAMAKA 2020

pistol-2948729_1920



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुजरात : कोरोना से तबियत बिगड़ने पर सांसद अभय भारद्वाज को एयर एबुंलेंस से चेन्नई स्थानांतरित किया - News Dhamaka 2020

 गुजरात : कोरोना से तबियत बिगड़ने पर सांसद अभय भारद्वाज को एयर एबुंलेंस से चेन्नई स्थानांतरित किया - News Dhamaka 2020 ज्यादा माहिती के लिए ...

20210511_203836

Post Bottom Ad

Pages