हरियाणा में कोरोना ने आठ व मरीजों को बनाया अपना शिकार, मरने वाले मरीजों की संख्या इतने के पार - News Dhamaka 2020
हरियाणा (Hariyana) में कोरोना ने आठ व मरीजों को अपना शिकार बना लिया है. इस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या अब 511 हो गई है. जबकि कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 44817 हो गई है. - News Dhamaka 2020
चौबीस घंटों में सूबे में 793 संक्रमण के नए मुद्दे सामने आएं. वहीं 792 मरीज अच्छा भी हुए. जबकि पानीपत में तीन, फरीदाबाद में दो, गुरुग्राम, सोनीपत और अंबाला में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया है. संक्रमण की दर जहां 5.63 फीसदी हैं, तो वहीं कोरोना का रिकवरी रेट 83.64 फीसदी हो गया है.- News Dhamaka 2020
फरीदाबाद में 136, गुरुग्राम में 78, सोनीपत में 50, रेवाड़ी में 18, अंबाला में 63, पानीपत में 119, करनाल में 62, हिसार में 423, पलवल में 51, पंचकूला में 86, महेंद्रगढ़ में 87, झज्जर में 5, भिवानी में 10, कुरुक्षेत्र में 36, नूंह में 7, फतेहाबाद में 12, कैथल में 27 और जींद में 3 में नए मरीज सामने आए हैं.- News Dhamaka 2020
अब तक फरीदाबाद में 10653, गुरुग्राम में 10030, सोनीपत में 3377, रेवाड़ी में 2376, अंबाला में 2388, रोहतक में 1974,पानीपत में 1915, करनाल में 1434, हिसार में 1223, पलवल में 1219, पंचकूला में 1096, महेंद्रगढ़ में 1051, झज्जर में 953, भिवानी में 909, कुरुक्षेत्र में 838, नूहं में 614, सिरसा में 675, यमुनानगर में 565, फतेहाबाद में 536, कैथल में 421, जींद में 370 और चरखी दादरी में 200 नए संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.- News Dhamaka 2020
अच्छा होने वालों में मरीजों में अब तक फरीदाबाद में 9599, गुरुग्राम में 9197, सोनीपत में 2936, रेवाड़ी में 2021, अंबाला में 1962, रोहतक में 1508, पानीपत में 1228, करनाल में 1073, हिसार में 1020, पलवल में 1070, पंचकूला में 691, महेंद्रगढ़ में 810, झज्जर में 873, भिवानी में 801, कुरुक्षेत्र में 504, नूहं में 538, सिरसा में 340, यमुनानगर में 308, फतेहाबाद में 348, कैथल में 274, जींद में 249 और चरखी दादरी में 136 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं.- News Dhamaka 2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें