अब आवाज से होगी कोरोना की जांच, टेस्टिंग के लिए एक नई तकनीक का इस्तेमाल…-News Dhamaka - NEWS DHAMAKA

Breaking

Thanks for come this site and read you very fresh News. I hope you enjoy this news

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 9 अगस्त 2020

अब आवाज से होगी कोरोना की जांच, टेस्टिंग के लिए एक नई तकनीक का इस्तेमाल…-News Dhamaka


अब आवाज से होगी कोरोना की जांच, टेस्टिंग के लिए एक नई तकनीक का इस्तेमाल…-News Dhamaka



देश में कोरोना(covid 19) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र(Maharashtra) सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य में टॉप पर है. महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अब महाराष्ट्र सरकार कोरोना टेस्टिंग के लिए एक नई तकनीक का इस्तेमाल करने जा रही है. इस तकनीक के बाद आवाज से ही कोरोना की जांच हो जाएगी.-News Dhamaka

ऐसा हम नहीं खुद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा है. आदित्य ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी है. आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, ‘बीएमसी आवाज के नमूनों का उपयोग करके AI-आधारित कोविड टेस्टिंग का एक परीक्षण करेगी. आरटी-पीसीआर टेस्टिंग भी होती रहेगी, लेकिन दुनियाभर में टेस्ट की गई तकनीकें साबित करती है कि महामारी ने हमें हमारे स्वास्थ्य ढांचे में तकनीक के उपयोग से चीजों को अलग तरह से देखने और विकसित करने में मदद की है.’-News Dhamaka

महाराष्ट्र में कोरोना से निपटने के लिए सरकार लगातार नए कदम उठा रही है. ऐसे में वॉयस सैंपल से टेस्टिंग भी एक अलग कदम ही है. राज्य में कोरोना की स्थित पर बात करें तो शनिवार को 11 हजार 81 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा 3 लाख 38 हजार 262 हो गया है.-News Dhamaka

शनिवार तक महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 67.26 प्रतिशत था और 12 हजार 822 नए केस सामने आए थे. कोरोना से 275 लोगों की मौत हुई थी. 26 लाख 47 हजार 20 सैंपल में से 5 लाख 3 हजार सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे. सूबे में अभी 9 लाख 89 हजार 612 मरीज होम क्वारनटीन हैं और 35 हजार 625 इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन है. महाराष्ट्र में कुल 1 लाख 47 हजार 48 एक्विट केस हैं.-News Dhamaka


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुजरात : कोरोना से तबियत बिगड़ने पर सांसद अभय भारद्वाज को एयर एबुंलेंस से चेन्नई स्थानांतरित किया - News Dhamaka 2020

 गुजरात : कोरोना से तबियत बिगड़ने पर सांसद अभय भारद्वाज को एयर एबुंलेंस से चेन्नई स्थानांतरित किया - News Dhamaka 2020 ज्यादा माहिती के लिए ...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here