सिर्फ थियेटर में ही रिलीज होगी रवि तेजा की ये फिल्म बड़ी फिल्म! - News Dhamaka 2020
हे दोस्तों कैसे हो आप सब लोग, ये पोस्ट अगर अच्छा लगे तो लाइक जरुर कर दें और आगे भी शेयर कर दें। तो पोस्ट पर आने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते है। - News Dhamaka 2020
अब तक कई बड़ी फिल्मों को लेकर ये अफवाहें उड़ चुकी है, वो फिल्में भी अब थियेटर के बजाय सीधे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ही रिलीज होंगी। हलांकि जो डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रसारित होंगी, उनकी एनाउंसमेंट तो हो ही चुकी है। इसी में साउथ के एक बड़े सुपरस्टार की फिल्म की भी ये अफवाह उड़ गई है, कि उसकी भी ये फिल्म अब डिजिटल प्लेटफार्म पर आने वाली है। लेकिन उस फिल्म के हीरो ने लोगों को ये सचेत कर दिया कि उसकी फिल्म सिर्फ थियेटर में ही रिलीज होगी। - News Dhamaka 2020
हम जिस सुपरस्टार की बात कर रहे है वो सुपरस्टार है रवि तेजा, और उनकी वो फिल्म है क्रैक। जो अप्रैल महीने में आने वाली थी, लेकिन फिल्म आ नही पाई, जबकि फिल्म बनकर पूरी तरह से तैयार है और थियेटर खुलने का इंतजार हो रहा है। कि थियेटर खुलेंगे और ये फिल्म थियेटर के जरिए लोगों तक पहुंचेगी। कुछ दिनों से बराबर ये अफवाहें सुनने को मिल रही थी, कि फिल्म डिजिटल प्लेटफार्म पर ही आने वाली है। लेकिन फिल्म के एक्टर(रवि तेजा) ने ये कंफर्म कर दिया है कि फिल्म सिर्फ थियेटर में ही आएगी। - News Dhamaka 2020
वैसे इस फिल्म में रवि तेजा एक पुलिस ऑफिसर बन रहे है, जिसमें उन्हें बहुत ही दमदार लुक में देखा जा रहा है। शायद इसी वजह से लोग भी इस फिल्म के आने का इंतजार कर रहे है। वैसे एक बात और बता दे कि ये फिल्म सिर्फ तेलुगु भाषा में रिलीज होगी, वरना हिंदी दर्शक भी इंतजार करने लगें। रवि तेजा एक पॉपुलर एक्टर है, जो एक्शन करने में काफी माहिर है। जबकि हर फिल्म में उनको एक्शन अवतार में ही देखा जाता है, जबकि इस फिल्म में भी वो ऐसा ही कुछ करते हुये नजर आएंगे।
Post Top Ad
शुक्रवार, 14 अगस्त 2020
सिर्फ थियेटर में ही रिलीज होगी रवि तेजा की ये फिल्म बड़ी फिल्म! - News Dhamaka 2020
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
गुजरात : कोरोना से तबियत बिगड़ने पर सांसद अभय भारद्वाज को एयर एबुंलेंस से चेन्नई स्थानांतरित किया - News Dhamaka 2020
गुजरात : कोरोना से तबियत बिगड़ने पर सांसद अभय भारद्वाज को एयर एबुंलेंस से चेन्नई स्थानांतरित किया - News Dhamaka 2020 ज्यादा माहिती के लिए ...
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें