Gujarat Rains: गुजरात में मूसलाधार बारिश ने किया लोगों को बेहाल, द्वारका सिटी हुई पानी-पानी - NEWS DHAMAKA 2020 - NEWS DHAMAKA

Breaking

Thanks for come this site and read you very fresh News. I hope you enjoy this news

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 8 जुलाई 2020

Gujarat Rains: गुजरात में मूसलाधार बारिश ने किया लोगों को बेहाल, द्वारका सिटी हुई पानी-पानी - NEWS DHAMAKA 2020

Gujarat Rains: गुजरात में मूसलाधार बारिश ने किया लोगों को बेहाल, द्वारका सिटी हुई पानी-पानी - NEWS DHAMAKA 2020




Gujarat Rains: देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश (Heavy Rains) हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुजरात (Gujarat) के कई इलाकों में भी मूसलाधार बारिश (Heavy Rainfall) हो रही है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ (Flood) जैसे हालात बन गए हैं | - MEWS DHAMAKA 2020

 भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सौराष्ट्र और कच्छ में मानसून (Monsoon) पूरे जोर पर है, जिसके चलते यहां भारी बारिश हो रही है. दो-तीन दिनों से लगातार जारी भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बन गए है, जबकि कई जगहों पर सड़कें पानी-पानी हो गई हैं और जलभराव के कारण आम लोगों के साथ-साथ जानवरों को भी फाफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. गुजरात के द्वारका सिटी (Dwarka City) का भी बारिश से हाल-बेहाल हो गया है.  - NEWS DHAMAKA 2020




द्वारका सिटी में भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलजमाव (Water logging) की स्थिति देखने को मिल रही है. यहां जलजमाव के कारण दुकानें बंद हैं और सड़क पर लोगों के कमर तक पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है | - NEWS DHAMAKA 2020

 इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि द्वारका सिटी में मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन कैसे प्रभावित हो रहा है. आईएमडी (IMD) के अनुसार, बुधवार को द्वारका और कच्छ जिलों में भारी बारिश की संभावना है  - NEWS DHAMAKA 2020




गौरतलब है कि सौराष्ट्र के निचले इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को पिछले दो दिनों में सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है | - NEWS DHAMAKA 2020

 सौराष्ट्र के द्वारका, जामनगर, जूनागढ़, पोरबंद और राजकोट जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण कई रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए. भारी बारिश के मद्देनजर एनडीआरएफ की छह टीमों को सौराष्ट्र क्षेत्र में और तीन टीमों को दक्षिण गुजरात में तैनात किया गया है  - NEWS DHAMAKA 2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुजरात : कोरोना से तबियत बिगड़ने पर सांसद अभय भारद्वाज को एयर एबुंलेंस से चेन्नई स्थानांतरित किया - News Dhamaka 2020

 गुजरात : कोरोना से तबियत बिगड़ने पर सांसद अभय भारद्वाज को एयर एबुंलेंस से चेन्नई स्थानांतरित किया - News Dhamaka 2020 ज्यादा माहिती के लिए ...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here