महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में आए 11,088 नये केस - News Dhamaka 2020
महाराष्ट्र(Maharashtra) में कोरोना संक्रमण के केस निरंतर बढ़ते ही जा रहे हैं, एक दिन में कोरोना संक्रमण के 11,088 नये केस की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का कुल तादाद 5,35,601 तक जा चुकी है। - News Dhamaka 2020
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में सक्रिय रोगियों की तादाद 1,48,553 तक पहुंच चुकी है व 18,306 संक्रमितों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। - News Dhamaka 2020
मंगलवार को हिंदुस्तान(India) की आर्थिक राजधानी मुंबई(Mumbai) में कोरोना रोगियों के 917 नये केस सामने आये, व 48 संक्रमितों की मौत हो गई है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के मुताबिक राजधानी में कुल संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 1,25,239 जा चुका है। अब तक 99,147 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिन्हें उपचार के बाद अस्पताल से घर भेजा जा चुका है। 18,905 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है। मुंबई में अब तब 6,890 लोगों की इस महामारी की वजह से जान जा चुकी है। - News Dhamaka 2020
राज्य में सोमवार को महामारी के 9,181 नए मुद्दे सामने आये थे, व 6,711 संक्रमितों को स्वस्थ पाये जाने के पश्चात चिकित्सालय से निवास भेजे जा चुके है। प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की तादाद 5,24,513 तक पहुंच चुका है। सोमवार तक राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण 293 संक्रमितों की मृत्यु हुई थी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में सोमवार तक 1,47,735 मरीज सक्रिय थे जिनका कोविड 19 अस्पतालों में उपचार चल रहा है। 3,58,421 मरीज अच्छा होने के पश्चात हास्पिटल से घर जा चुके थे, जबकि 18,050 की इस संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है। - News Dhamaka 2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें