मिजोरम(Mizoram) में मंगलवार को कोरोना(covid-19) के तीन (3) नए मरीजों की शिनाख्त हुई है। जबकि दो मरीज राज्य के बाहर चले गये हैं। -News Dhamaka 2020
मंगलवार(Tuesday) को राज्य के डीआईपीआर(DIOR) ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना के तीन नए संक्रमितों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 623 हो गई है। -News Dhamaka 2020
इनमें से 323 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 300 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। संक्रमित नये मरीजों में दो कोलासिब जिले के और एक आइजोल जिले का है। -News Dhamaka 2020
राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। संक्रमण के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार तमाम नियमों का कड़ाई से पालन कराने में जुटी है। -News Dhamaka 2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें