तेलंगाना में शुरू हुए मोबाइल कोविड-19 परीक्षण केंद्र, जानिए खासियत - NEWS DHAMAKA 2020 - NEWS DHAMAKA

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

demo-image

तेलंगाना में शुरू हुए मोबाइल कोविड-19 परीक्षण केंद्र, जानिए खासियत - NEWS DHAMAKA 2020

तेलंगाना में शुरू हुए मोबाइल कोविड-19 परीक्षण केंद्र, जानिए खासियत - NEWS DHAMAKA 2020

1596181000


हैदराबाद : तेलंगाना में दिन पर दिन कोरोना के बढ़ते मामले बुरी घड़ी का संकेत दे रहे हैं. वहीँ इन मामलों की रोकथाम के लिए सरकार निरंतर प्रयास करने में लगी हुई है. ऐसे में अब मिली जानकारी के मुताबिक शहर के लोगों के लिए एक बहुत ही बड़ी और बहुत ही अच्छी खबर आ गई है. जी दरअसल लोग ऐसे समय में भी कोरोना परीक्षणों के लिए परेशान हो रहे हैं जब राज्य में कोरोना महामारी का प्रसार तेजी से बढ़ रहे हैं | - NEWS DHAMAKA 2020


corona-5174671_1920


वहीँ कई लोग ऐसे हैं जो सरकारी अस्पतालों में टेस्ट करवाने के लिए जा रहे हैं. इसी के कारण वहां की भीड़ अधिक बढ़ रही है. उसी दृश्य को दे खकर ही कई लोग या तो वापस लौट रहे हैं या फिर घंटों इंतजार कर रहे हैं. वहीँ दूसरी तरफ लोगों को अस्पताल की भीड़ से भी डर लग रहा है कि अगर कोरोना न भी होगा तो वहां जाने से हो जाएगा. ऐसे में राज्य की केसीआर सरकार पर आरोप भी लग चुके हैं. जी दरअसल वह आरोप यह है कि वह बेहद कम कोरोना परीक्षण कर रही है.  - NEWS DHAMAKA 2020

virus-4937553_1920


इन सभी बातों से परे एक अच्छी खबर यह है कि बीते गुरुवार से ग्रेटर हैदराबाद के भीतर 20 मोबाइल कोविड परीक्षण वाहन शुरू किए गए हैं जो लोगों के पास जाकर उनका परीक्षण करेंगे. जी हाँ, इस तरह से ऊपर बताई गई सभी बातों पर विराम लग गया है. यह वाकई में अच्छी खबर है. शहर के लोगों में यह जानने के बाद उत्साह और ख़ुशी नजर आ रही है.  - NEWS DHAMAKA 2020


IMG-20200628-WA0014


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुजरात : कोरोना से तबियत बिगड़ने पर सांसद अभय भारद्वाज को एयर एबुंलेंस से चेन्नई स्थानांतरित किया - News Dhamaka 2020

 गुजरात : कोरोना से तबियत बिगड़ने पर सांसद अभय भारद्वाज को एयर एबुंलेंस से चेन्नई स्थानांतरित किया - News Dhamaka 2020 ज्यादा माहिती के लिए ...

20210511_203836

Post Bottom Ad

Pages