चेहरे पर मास्क लगाकर बांद्रा में स्पाॅट हुईं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड, तस्वीरों में दिखा कैजुअल लुक - new dhamaka 2020
लाॅकडाउन 4 के बाद में सरकार ने धीरे-धीरे देश को खोलने का फैसला लिया। इसके साथ ही अनलाॅक 1 के साथ सरकार ने लोगों को कई तरह की ढील दी। सरकार द्वारा दी गाइडलाइंस के आधार पर लोग अब अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच हाल ही में बाॅलीवुड एक्टर अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रिया को बांद्रा में स्पाॅट किया गया। - News dhamaka 2020
इस दौरान वह किसी शख्स के साथ दिखीं। लुक की बात करें तो जाॅर्जिया टाॅप और पिंक कलर की स्किनफिट जैगिंग में स्टाइलिश दिखीं। उन्होंने नो मेकअप और ओपन हेयर्स से अपने लुक को पूरा किया था। इस दौरान जाॅर्जिया और उनके साथ स्पाॅट हुए शख्स ने अपनी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है। -- News dhamaka 2020
उन्होंने वायरस से बचने के लिए चेहरे पर मास्क लगाया है। जाॅर्जिया की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। -- NEWS DHAMAKA 2020
बता दें कि जाॅर्जिया को अक्सर अरबाज संग स्पाॅट किया जाता है। जाॅर्जिया सोशल साइट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। -- NEWS DHAMAKA 2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें